पीलीभीत:ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कलीनगर,पीलीभीत।
जंगल से निकलकर बाघ गांव किनारे खेतो में पहुँच गया। बाघ देखे जाने हड़कंप मच गया। सूचना पर तमाम संख्या में ग्रामीण खेतो की तरफ पहुँच गए। ग्रामीणों ने खेतों में टहल रहे बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाघ देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुँच गईं। लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुँची। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वही बाघ देखे जाने ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव क्षेत्र के गांव सिसैया में शनिवार शाम 5 बजे बाघ खेतों में बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने गेहूं के खेत में जाते हुए बाघ को देखा शोर-शराबा शुरू कर दिया। शोर शराबा होते ही देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खेत मे टहल रहे बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गजरौला पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। गजरौला थाना क्षेत्र की जरा चौकी पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। लेकिन वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नही पहुँची। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग की टीम के खिलाफ रोष व्याप्त है। वही खेतों में बाघ होने की सूचना से ग्रामीण दहशत में है।