पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव गोरा में ग्रामीणों ने कोटेदार पर खाद्यान्न वितरण में अनियमितताएं किए जाने का आरोप लगाया।शिकायतों के बाद उप जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुबार को तहसीलदार जांच करने गांव पहुंचे,यहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कोटेदार नूर बानो के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरते जाने की बात कही।जिन लोगों ने पूर्व में शिकायतें की हैं। उन लोगों को बुलाकर जांच पड़ताल की गई।जांच में ग्रामीणों द्वारा आरोपों को वारी वारी सुना गया। राशन कार्ड शिकायतकर्ता साबिर ने बताया कि कम गल्ला दिया जाता है।जिसको लेकर उपजिला अधिकारी को शिकायत की गई थी।शिकायत करने के बाद तहसीलदार ध्रुव नारायण गांव में पहुंच कर सभी कार्ड धारक की समस्याओं को सुना।शिकायतकर्ता नवाब ने बताया कि कोटेदार राशन को कम दिया जाता है।कई बार राशन भी नहीं दिया।जिसे राशन न मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के निवासी मोहम्मद अहमद ने बताया कि कोटेदार द्वारा गला सही दिया जाता था।लोगों ने कोटेदार पर गलत आरोप लगाया।वही गांव के निवासी फखरुद्दीन ने बताया कि कोटेदार पूरा गल्ला देते थे।और मुझे कोई भी परेशानी नहीं होती थी।इसको लेकर लोगों ने गलत कोटेदार के खिलाफ शिकायत की।मामले की जांच पड़ताल करने के बाद तहसीलदार वहां से रवाना हो गए। तहसीलदार ध्रुव नारायण ने बताया कोटेदार की शिकायत मिली थी।इस पर जांच करने गांव में गया था। कुछ लोग कोटेदार के पक्ष में बयान दे रहे हैं।तो कुछ लोग कोटेदार के खिलाफ बयान दे रहे हैं।मामले की जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।