पीलीभीत:चुनाव सम्बन्धी शिकायतों/समस्याओं की सुनवाई हेतु समस्त विधानसभा के मा0 प्रेक्षकगणों द्वारा मिलने का समय व स्थान किया गया निर्धारित।


पीलीभीत: सूचना विभाग 07 फरवरी 2022/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चुनाव सम्बन्धी समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई हेतु मा0 प्रेक्षकगणों द्वारा मोवाइल नम्बर व समय एवं स्थान निर्धारित किया गया है। विधानसभा वार मा0 प्रेक्षकगणों द्वारा स्थान व अलग अलग मिलने का समय निश्चित किया गया है, जिसमें जिसमें विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत के मा0 प्रेक्षक श्री अभय कुमार वर्मा आई0एस0एस0 ने अपने मिलने का समय प्रातः 9ः00 बजे से 10ः00 बजे तक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के रूम नम्बर एक में निर्धारित किया है तथा विधानसभा क्षेत्र 127 पीलीभीत से चुनाव सम्बन्धी शिकायत को मोवाइल नम्बर 7017040144 व 9425146761 पर भी दर्ज करा सकते हैं। विधानसभा बरखेडा 128 क्षेत्र के मा0 प्रेक्षक श्री एम0 रामाचन्दादू आई0ए0एस0 ने मिलने का समय प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के रूम नम्बर-02 में निर्धारित किया है तथा चुनाव सम्बन्धी शिकायत/समस्या हेतु उनके मो0नं0 7017702874 पर की जा सकती है। विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के मा0 प्रेक्षक श्री रवि शंकर आई0ए0एस0 ने मिलने का समय प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक पीडब्लूडी गेस्टहाउस के रूम नं0 03 निर्धारित किया गया। उक्त समय में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव सम्बन्धी शिकायत/समस्या के लिए कोई भी मिल सकता है तथा उनके मो0नं0 7017039612 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र बीसलपुर के मा0 प्रेक्षक श्री धर्मवीर सिंह आई0ए0एस0 ने मिलने का समय प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस रूम नं0 04 निर्धारित किया गया है तथा उनके मोवा0 नं0 6397337438 पर भी सम्पर्क कर सकते है। जनपद में व्यय प्रेक्षक के रूप में श्री अभिषेक गौतम आई0आर0एस0 जिनका मो0नं0 7017723463 तथा पुलिस प्रेक्षक मा0 श्री मोहित गर्ग आई0पी0एस0 जिनका मो0नं0 9193771514 है। यदि किसी को निर्वाचन सम्बन्धी कोई शिकायत या समस्या हो तो सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के मा0 प्रेक्षक महोदय को उक्त नम्बरों के माध्यम से अवगत कराया जा सकता है।