पीलीभीत :प्रदेश सरकार की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 विधायक सदर एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया उद्घाटन।

पीलीभीत : सूचना विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के बदलाव के साढ़े चार वर्ष की थीम पर नुमाइश गांधी प्रेक्षागृह प्रांगण में लगाई गई। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सिन,, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढे चार लाख युवाओं को ओडीओपी सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक’’ एवं ‘‘सोच ईमानदार-काम दमदार’’ सहित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई है। मा0 विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी से आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में काफी जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी काफी मदद मिलेगी। सरकार द्वारा आम जनमानस हेतु बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। स्थापित प्रदर्शनी में किसान कल्याण मिशन के तहत सिंचाई सुविधाओं का विस्तार बुन्देलखण्ड में 13645 खेतों में तालाबों का निर्माण व 75 राजकीय नलकूप, गन्ना किसानों का रू0 1.45 लाख करोड का भुगतान, उन्नत किसान आत्मनिर्भर प्रदेश में खाद्यान्न, गेहूं, आलू, आंवालां, मटर व दुग्ध उत्पादन में नम्बर वन, किसानों के लिए के लिए मण्डी अधिनियम में संशोधन करने वाला देश का प्रथम राज्य, 45 कृषि उत्पाद मण्डी शुल्क से मुफ्त, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभान्वित किया गया, 220 नये मण्डी स्थल निर्मित, 17 मण्डियों का आधुनिकीकरण, 19483 सोलर पम्प अनुदान पर स्थापित, 50 लाख किसानों को ड्रिस्प्रिंकलर सिंचाई योजना से लाभान्वित किया गया। 2.97 लाख से अधिक किसानों को मुफ्त बोरिंग, अटल पेंशन योजना 36 लाख 60 हजार 615 लोगों को लाभ देकर देश में प्रथम स्थान पर, मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1.52 लाख से अधिक कन्यों आ विवाह, प्रदेश के 1535 थानों में हेल्प डेस्क की स्थापना, एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन, 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 01 करोड़ महिलाओं को रोजगार, 13 एयरपोट व 07 हवाई पट्टी का विकास, 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 15 करोड लोगों को मुफ्त राशन, सभी जनपदों में साइवर सेल की स्थापना, 213 नये थानों की स्थापना, गो पालन में पशुपालकों को धनराशि देने में प्रथम राज्य, 1 करोड 41 लाख घरों में पहुंचाई बिजली, रू0 36 हजार करोड से 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानो को ऋण मोचन का लाभ, 10.01 लाख बेटियों को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ, स्वच्छता बनी मिसाल 2 करोड 61 लाख शौचालयों का निर्माण में प्रथम 10 करोड लोग लाभान्वित हुये। एमएसएमई इकाइयों में 2 करोड लोगों को रोजगार, 1.50 करोड से अधिक श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार, प्रदेश में ऑपरेशन के जारिये 1.38 लाख सरकारी स्कूलों का कायाकल्प, मुफ्त इलाज-मुफ्ट टीका हुआ कोरोना का रंग फीका के तहत 13.52 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त टीकाकरण, 1 लाख 50 हजार को सरकारी नौकरी देकर उनको आत्मनिर्भर का उपहार दिया गया, उत्तर प्रदेश में बालिकाओं के लिए केजी कक्षा से स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी ली जा सकती है।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट श्री डॉ0 राजेश कुमार, चेयरमेन प्रतिनिधि श्री प्रभात जायसवाल, सभासदगण, सफाई नायक, गणमान्य नागरिक, जिला सूचना कार्यालय के लेखाकार श्री जावेद अख्तर कादरी, मुकेश कुमार, ललित कुमार, अमित कुमार, अरून कुमार, रूप बसन्त व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।