सरकार की नुमाइश गांधी प्रेक्षागृह प्रांगण में लगाई गई। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट डाॅ0 राजेश कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में उज्जवला योजना के अन्तर्गत 1.74 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 1.38 लाख विद्यालयों का विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना में 45.50 लाख आवासों का निर्माण, 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट वितरण, 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 2.60 करोड़ किसानों को 52,000 करोड़ हस्तांतरित, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अन्तर्गत 2.49 लाख से अधिक लाभार्थियों को कार्ड वितरित, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के अन्तर्गत 11.63 करोड से अधिक मरीजों का उपचार, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्ग लगभग 82000 ओडीओपी कारीगरों को प्रशिक्षण, 58000 कारीगरों को टूलकिट वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 45.50 लाख से अधिक परिवारों को आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 1.08 लाख आवासों का निर्माण, मुख्मंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 15000 बालिकाओं को आर्थिक सहायता, 6455 से अधिक गौ आश्रय स्थल स्थापित, 10 लाख से अधिक निराश्रित गोवंश संरक्षित सहित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग, सूचना अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु, जिला सूचना कार्यालय के लेखाकार, मुकेश कुमार, ललित कुमार, अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।