पीलीभीत:ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के जांच को पहुंची टीम

पूरनपुर / पीलीभीत।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में पात्र व अपात्रों की जांच हेतु टीम पहुंचने से दलालों में हड़कंप मच गया। वहीं पीएम आवास योजना के अंतर्गत आने बाले पात्रों के चेहरों पर खुशी देखी गई। बीते दिनों से गांव शेरपुर कलां में पीएम आवास योजना के अंतर्गत आने बाले पात्र अपात्र लाभार्थियों को दलालों द्वारा तरह तरह से गुमराह कर रकम ऐंठने का खेल जारी था। जहां अचानक गांव में जांच टीमें पहुंचने से दलालों में हड़कंप मचा रहा।
पूरनपुर खण्ड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना की सूची की शिकायतें लगातार मिल रहीं थी। गांव में आवास दिलाने के नाम पर दलालों द्वारा लाभार्थियों से रुपये मांगें जाने की शिकायतें भी आम हो रही थीं। इसी को लेकर पूर्व में ग्राम प्रधान पति तकी खां व ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सक्सेना द्वारा गांव में डुगडुगी ढोल बजवाकर किसी दलाल को पीएम आवास के नाम रुपये न देने का ऐलान भी कराया गया था। लेकिन अंदरखाने गरीबों के साथ दलालों द्वारा गुमराह कर खेल खेला जा रहा था। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को स्थानीय खण्ड विकास अधिकारी सर्बेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में जांच टीमों को भेजकर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व अपात्र लाभार्थियों जांच कराई गई। वहीं जांच को पहुंची टीमों ने पात्र व अपात्रों की मौजूदा हकीकत को परखा और रिपोर्ट तैयार की है। गांव में पहुंची टीम को लेकर पीएम आवास योजना की सेंधमारी में लगे गांव के दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।