पूरनपुर मीड डे मील चेक करने स्कूल गए ग्राम प्रधान पति से शिक्षक ने अभद्रता कर दी।मामले को लेकर हड़कंप मच गया।प्रधान पति ने पूरे मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर में स्थित परिषदीय स्कूल में बीते कई दिनों से मिड डे मील में खामियां पाई जा रही है।इसके तहत कुछ ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की थी।शुक्रवार को प्रधान पति अर्जुन वर्मा ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद परिषदीय स्कूल पहुंचे।उन्होने मिड डे मील की गुणवत्ता के बारे में देखा तो उसमें खामियां पाई गई।आरोप है कि इसी दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक ने प्रधान पति के साथ अभद्रता शुरू कर दी।मामला काफी बिगड़ गया।लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।ग्राम प्रधान ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर शिक्षक के खिलाफ मिड डे मील में लापरवाही व अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। ग्राम प्रधान अर्जुन वर्मा का कहना है कि उनके साथ अभद्रता की है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।