पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण व अपराध नियन्त्रण हेतु समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डकैती/लूट/वाहन चोरी/नकबजनी एवं अन्य चोरी/लूटी गई सम्पत्ति/बरामदगी की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए।
हत्या/बलात्कार के अभियोगों में कृत कार्यवाही, गौवध अधिनियम के अभियुक्तों के विरुद्ध कृत कार्यवाही, हिस्ट्रीशीट अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही, जहरीली शराब के विरूद्ध कृत कार्यवाही, गैंगस्टर/गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कृत कार्यवाही, गुमशुदा बच्चों/अपहृता की बरामदगी हेतु कृत कार्यवाही एवं लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए।
शातिर अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा गैंग पंजीकरण व हिस्ट्रीशीट पंजीकरण का कार्य करते हुए उन पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।
आईजीआरएस/सीसीटीएनएस के प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से जाँचकर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
गंभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध पुरस्कार घोषणा/गैर जमानतीय वारण्ट व कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।पुरस्कार घोषित/ गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आमजन की शिकायतों पर त्वरित/प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/प्रतिसार निरीक्षक/वाचक आदि संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।