पीलीभीत:शाहजहांपुर में एनसीसी कैम्प के चले आठ दिवसीय प्रशिक्षण एवं विभिन्न कार्यक्रमों में पूरनपुर के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करने पर ओवर ऑल चैंपियनशिप मिलने पर कालेज में एक समारोह आयोजित कर छात्रों को सम्मानित किया गया।

पीलीभीत /अमरैयाकलां:
जय सत गुरूदेव सविता आत्माराम इंटर कालेज महादिया के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के 25 यूपी बटालियन में 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक एनसीसी कैम्प के चले आठ दिवसीय प्रशिक्षण एवं विभिन्न कार्यक्रमों में 40 छात्रों ने प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के बाद महादिया पूरनपुर को ओवर ऑल चैंपियनशिप का अवार्ड मिला।
पूरनपुर को ओवर ऑल चैंपियनशिप मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह की अध्यक्षता में महादिया के जय सत गुरूदेव सविता आत्माराम इंटर कालेज में एनसीसी के छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों को एनसीसी के विषय मे विभिन्न जानकारी दी गई तथा इसके प्रमाणपत्रों के जीवन में होने बाले लाभों के बारे में बताया गया। छात्रों द्वारा देशभक्त नाटक, नृत्य एवं गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शाहजहांपुर में ओवर ऑल चैंपियनशिप पाने बाले छात्रों को कालेज की ओर से सम्मानित किया गया एवं छात्रों को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राठौर, सुरेंद्र सिंह, सतीश कुमार, अंजली शर्मा, मोहन सिंह, सरिता राठौर, सर्वेश कश्यप, अखिलेश शुक्ला, विजय सिंह राठौर, सलोनी, शिवम मौर्य आदि मौजूद रहे।