पीलीभीत :दूसरे दिन जारी रहा आशाओं और संगिनियों का धरना

पीलीभीत पूरनपुर।आशा बहुओं व संगिनियों का मानदेय न मिलने को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा।इसको को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कामकाज वाधित रहा।ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण नहीं हो सका।दूसरे दिन धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही मानदेय दिलाए जाने की मांग की है।
पांच माह से मानदेय न मिलने के चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।आशाओं का कहना है कि जब तक पांच माह का मानदेय नहीं मिल जाता तब तक कोई काम नहीं किया जाएगा।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का कामकाज भी बाधित रहा।धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन संगठन की प्रदेश अध्यक्ष गिरजा देवी ने पूरनपुर पहुंचकर आशाओं का हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा यह लड़ाई जारी रहेगी।कुछ आशाओं ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा के जिले से रुपया पूरा दिया जाता है।लेकिन बीच में बिचौलिए आशाओं के मानदेय में हेरफेर कर दलाली कर लेते हैं।आशाओं ने मांग रखी कि उनका मानदेय लखनऊ से डाला जाए।इन बिचौलियों के हाथ में मानदेय ना दिया जाए।धरने के दूसरे दिन आशाओं ने उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि अगर शीघ्र ही मानदेय नहीं दिलाया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी।इदरीशन बेगम,कमला,कल्पना, लक्ष्मी,नीलम,माला देवी, विमला, मंजू,रीना,बिंदु समेत सैकड़ों आशा और संगिनी धरने पर मौजूद रही।