पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विभागवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आसाम चैराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण के चल रहे कार्य स्थल पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा उक्त मार्ग से गुजरने वाले चालकों के सुगमता के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग की मरम्मत करा दी जाए। बीसलपुर मार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढों की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए गए कि मार्ग पर गड्ढों का तत्काल समतलीकरण करा दिया जाए। डिग्री कॉलेज चैराहे से कलेक्ट्रेट चैराहा तक मार्ग के दोनों तरफ रोडसाइड पटरी की ऊंचाई मार्ग के समतल कर दी जाए जिससे लोकल ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के साथ छोटे वाहन चालकों को वाहन चलाने में सुगमता हो जाएगी।
शहर में ई रिक्शा वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या के समाधान हेतु ई-रिक्शा वाहनों का रूट निर्धारित कर उन्हें मार्गवार वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया जाए ताकि वे अपने नियत मार्ग पर ही ई-रिक्शा का संचालन करें एवं मुख्य मार्गो तथा चैराहों पर अनावश्यक जाम की स्थिति ना उत्पन्न हो।
जिलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुछ समय से ऐसे वाहन संचालित होते दिख रहे हैं जो अपने बोनट पर अवैध रूप से रंग बिरंगी लाइट लगाकर चलते हैं तथा अन्य चालकों पर मध्य भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते हैं अतः इन वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि गन्ने की ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही की जाए नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही बढ़ाई जाए
बैठक में अपर जिलाधिकारी सूरज यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट डाॅ0 राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी योगेश गौड़, क्षेत्राधिकारी सदर, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय कुमार, सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार, एनएचएआई के साइट इंजीनियर पारस त्यागी, राष्ट्रीय राजमार्ग चूक बरेली के मुख्य अभियंता, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिजेश चैधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, टीएसआई निर्देश चैहान, एआरएम विजय गंगवार इत्यादि उपस्थित रहे।