पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस समारोह -2021(15 अगस्त 2021) की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक गांधी सभागार में देर शाम सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 14 व 15 अगस्त 2021 को सरकारी भवनों व चौराहों को प्रकाश से सजावट की जायेगी तथा सर्वश्रेष्ठ सजावट करने वाले 03 सरकारी भवनों के विभागाध्यक्षों को सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 10 बजे राम स्वरूप पार्क पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जनपद की समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास स्थल पर अभिनन्दन किया जायेगा। प्रातः 9ः15 बजे जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार व समस्त जिले के विभागाध्यक्ष व समस्त ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने ब्लॉक व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 9ः30 बजे शहीद दामोदार पार्क स्थल पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेगें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृद्धा आश्रम में फल वितरित किये जायेगें। स्वतत्रता दिवस के अवसर पर शहर के 05 पार्को को संरक्षण हेतु स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर गठित की गई कमेटी को संरक्षण हेतु उत्तरदायित्व प्रदान किया जायेगा और बल्लभ नगर कालोनी में विकसित किये जा रहे पार्क को शहीद पार्क का नाम देते हुये कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही साथ नव निर्मित आंगनबाडी केन्द्रों व पंचायत भवनों का लोकर्पण भी किया जायेगा।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीमा अग्रवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीएफओ सामाजिक वानिकी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा