पीलीभीत : स्काउट गाइड के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई।

पीलीभीत सूचना विभाग 26 अप्रैल 2022/ जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्काउट गाइड के कार्यों की समीक्षा बैठक कलैक्टेªट कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि स्काउट गाइड संस्था को मजबूत एवं क्रियाशीलता बढ़ाने हेतु अध्यापकों की आजीवन सदस्यता बढ़ाना सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अपने यहां कार्यरत अध्यापकों से आजीवन सदस्यता शुल्क प्राप्त करते हुये पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ जिससे की स्काउड गाइड को मजबूत किया जा सके। इस दौरान उन्होंने जिला संगठन कमिश्नर गाइड को निर्देशित करते हुये कहा कि संस्था के द्वारा समय समय पर समाज सेवा, जन सामान्य सुरक्षा, मेला, रैलियों व अन्य कार्यों में सहायता की जाती है। स्काउट गाइड संस्था को और विकसित व सशक्त बनाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये विशेष अभियान चलाकर सदस्यता ग्रहण कराई जाये। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओं को निर्धारित समय सीमा में दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ संगठन के जिन पदों पर छात्रों को नामित किया जाना है उसकी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये कार्य ससमय पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को संस्था की आजीवन सदस्यता हेतु पत्र प्रेषित यिका गया और निर्देशित किया गया है सस्दयता शुल्क रू0 1000/- पासपोर्ट फोटो, श्रीमती शालिनी पाण्डे जिला संगठन कमिश्नर गाइड, कार्यालय उ0प्र0 स्काउट गाइड पीलीभीत में उपलब्ध कराकर सदस्यता अनिवार्य रूप से ग्रहण करें।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा