पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गांधी सभागार में जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक गाँधी सभागार में सपन्न हुई।

पीलीभीत: शिक्षा विभाग के अफसरों को विभागीय योजनाओं के साथ साथ विभिन्न कार्यों को जमीनी स्तर पर लाने के कड़े निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि पूरब बैठक में दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग के अफसरों को कड़े निर्देश दिया कि गांवों में ऐसे बच्चों की पहचान की जाय जो विद्यालय में अभी तक प्रवेश नही लिया है उनको स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यू डाइस पर फीडिंग का कार्य सावधानी पूर्वक संपन्न किया जाए उसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उसका सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाए बिटिया की बगिया के संबंध में असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सत्यापन में जिन विद्यालयों में बिटिया की बगिया की देखरेख में लापरवाही की गई है संबंधित शिक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन वृद्धि रोकने के कार्यवाही की जाएगा। सभी एआरपी स्कूलों में जाकर नियमित रीडिंग स्किल देखेंगे जहां जरूरत पड़ेगी वहां सहयोग भी करेंगे गणित विषय के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के लिए व उनके बौद्धिक ज्ञान के स्तर के सुधार में विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मौजूद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि दिए गए निर्देशों में अगर कहीं भी किसी स्तर पर होता ही मिलती है तो फिर कार्यवाही के लिए तैयार रहें वही हेड मास्टर भी इससे अछूते नहीं रहेंगे बीएसए चंद्रकेश सिंह ने विभाग द्वारा अब तक कराए गए कार्यों की प्रगति बैठक में रखी गयी।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे