पीलीभीत : तहसील क्षेत्र के 22 स्कूलों में आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ

पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के 22 स्कूलों में आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम पांच माह बाद घोषित हुआ। जिसमें तहसील स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने बाले चार छात्रों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
गायत्री परिवार के तहसील संयोजक रामऔतार कुशवाहा ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ओएमआर शीट पर 100 प्रश्नों की तहसील क्षेत्र के 22 स्कूलों में 5 नवम्बर 2022 को आयोजित कराई गई थी। जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों पर करीब 3000 छात्रों ने भाग लिया था।
प्रसादपुर के माता भगवती देवी गौशाला के व्यवस्थापक अनंतराम पालिया की उपस्थिति में तहसील संयोजक रामऔतार कुशवाहा ने परीक्षा परिणाम प्रसादपुर की गौशाला पर कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में घोषित किया। जिसमें 3000 छात्रों में से 17 छात्रों ने सर्वाधिक अंक हासिल किए। तहसील स्तर पर आरएनबी कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसगंजा की प्रज्ञा जायसवाल एवं नोखेलाल पूर्व माध्यमिक शिक्षण संस्थान जितौरिया टांडा की छात्रा दीक्षा देवी ने दोनो छात्राओं ने बराबर 100 में से 95 अंक पाकर तहसील स्तर पर पहला तथा पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपहा की छात्रा स्वाति ने 100 में से 91अंक पाकर तहसील स्तर पर दूसरा तथा स्वामी एजूकेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा अबीदा बी ने 100 में से 89 अंक पाकर तहसील स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। तहसील स्तर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने बाले करीब 17 छात्रों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पाने बाले छात्रों के प्रधानाचार्य एवं परीक्षा में सहयोग करने बाले गायत्री परिजनों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौशाला के व्यवस्थापक अनंतराम पालिया, तहसील संयोजक रामऔतार कुशवाहा, दोदराज कुशवाहा, रामभगत, कढ़ेर सिंह, रामकृपाल बाजपेई, रामनरेश शुक्ला, हरद्वारी लाल पांडेय, रामसनेही वर्मा, लाखन सिंह, शशि गुप्ता, आशा पांडेय, सर्वेश पांडेय, मिथलेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।