पीलीभीत :प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोपहर में दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उठाया सवाल।

पीलीभीत : तहसील अमरिया में स्थित बीआरसी ई सी सी ई क्षमता संवर्धन के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चार दिवसीय शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।प्रशिक्षण देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 2 बैच बनाए गए हैं प्रत्येक मैच में 20-20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शामिल किया गया है।वहीं सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण के दौरान जलपान की व्यवस्था की गई है। जलपान की व्यवस्था एक ठेकेदार के द्वारा शहर से उपलब्ध कराई जा रही है वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए
जा रहा है भोजन की क्वालिटी अच्छी नहीं बताई जा रही है। आंगनबाड़ियों ने अपने नाम ना छापने की बात कहते हुए बताया है कि आज तो खाना सही आया है मगर पिछले दिनों में खाना बहुत ही खराब क्वालिटी का दिया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर एआरपी खेमपाल, कविता अमित,सपना अमित,आसमा खातून के द्वारा कहानी,खेल,कक्षाओं का आयोजन,कक्षाओं में बच्चों के साथ रचनात्मक व्यवहार आदि के बारे में विशेष जानकारियां दी गई हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शांति देवी,गीता देवी,जमुना देवी,हर प्यारी,शीला देवी, माधुरी राठौर,नाजिया परवीन, फूलबानो तबस्सुम जहां,आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही हैं ।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत