पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा गौरैया के कृत्रिम घोसलों को स्थापित कर उनके संरक्षण के प्रति जनमानस को किया गया जागरूक।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर उनके संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पेड़ों पर कृत्रिम घोसलों को स्थापित किया गया तथा लोगों से भी अपील की कि अपने घरों पर भी ऐसे घोसले स्थापित करें तथा इनके लिए एक कटोरे में दाना व पानी रखें ।इस अवसर पर उपस्थित डीएफओ सामाजिक वानिकी से गौरैया के व्यवहार, अनुकूल स्थल व स्थापित किये जा रहे कृत्रिम घोसलों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसी दौरान डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि यह सामाजिक पक्षी है जो इंसानों के बीच घरों में शान्ति वातारण में रहना पसन्द करती है तथा घरों के होलो में अपना निवास बनाती है। उसी के दृष्टिगत यह छोटे छोटे घोसलें निर्मित किये गये हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ को निर्देशित करते हुये कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन व आवासीय कार्यालय पर स्थिति पेडों पर घोसलों को स्थापित किया जाये तथा लोगों को उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाये। डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना काल में इन पक्षियों की संख्या में वृद्वि हुई है।
इस दौरान डीएफओ सामाजिक वानिकी, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत