पूरनपुर गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरनपुर उत्तर प्रदेश- बजट 2023 पर परिचर्चा के कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मेंद्र विभाग प्रचारक अनुज पार्थ जिला प्रचारक, हरिओम गंगवार, उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता, गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉक्टर विकास प्रधान विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर ,डॉ सुधीर कुमार शर्मा द्वारा सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा प्राचार्य ने समस्त अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस बजट गोष्ठी में प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा यह बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक, विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। यह बजट प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के हितों की पूर्ति करने वाला है। डॉ वी.के. शर्मा प्रवक्ता अर्थशास्त्र विभाग ने छात्र- छात्राओं को बजट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ अरविंद कुमार दीक्षित अपने संबोधन में कहा की उत्तर प्रदेश बजट 2023 में समस्त वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। प्रोफेसर विकास प्रधान जी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर ने बजट पर तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप जिला अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बजट में सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, महिला सामर्थ्य योजना, बजट में छात्र- छात्राओं हेतु स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के संबंध में छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। समस्त अतिथियों का आभार डॉ रेखा सिंह मुख्य अनुशासन अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सौरभ सक्सेना और सुश्री कुमारी शोभना मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सहित लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।