पीलीभीत:-पंकज कालोनी के नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर से सोमवार सुबह 9 बजे निकलेगी शोभायात्रा, 2 बजे से शुरू होगा भंडारा

पूरनपुर। पंकज कॉलोनी में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने गली नम्बर 10 के नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में 9 मार्च से प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन चल रहा है। अन्न व मिष्ठान में मूर्ति के अधिवास के बाद रविवार को भगवान का फलाधिवास कराया गया। इस मौके पर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया। आचार्यों ने वैदिक विधि विधान से पूजा कराई। आयोजकों ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे से भगवान राधा कृष्ण जी के विग्रह की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर के सात सुप्रसिद्ध मंदिरों तक होती हुई वापस राधकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा होगी। दोपहर बाद 2 बजे से भंडारा शुरू होगा जो प्रभु की इच्छा तक चलेगा। इस कार्यक्रम में पंडित सुलभ बाजपेई व नीरज मिश्रा की टीम प्राण प्रतिष्ठा करा रही है। मंदिर के लिए भूमि दान स्व.पूरन सचदेवा की धर्मपत्नी ज्योति सचदेवा व राधा कृष्ण गुप्ता की धर्म पत्नी मीना गुप्ता एडवोकेट ने की है जबकि मंदिर निर्माण राधाकृष्ण गुप्ता के सुपुत्र ने अपने बाबा की स्मृति में कराया है। अशोक खंडेलवाल, सत्यनारायण मिश्रा एडवोकेट, चैतन्य मिश्रा, कैलाश गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग व्यवस्थाएं देख रहे हैं। मंदिर से जुड़े लोगों ने सभी आस्थावान लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।