पीलीभीत :विधायक के प्रयासों से नगर पंचायत की प्रक्रिया शुरू।

पीलीभीत: पूरनपुर शेरपुर कलां मे खुशी की लहर शेरपुर कलां को नगर पंचायत बनाने की प्रकिया शुरू हुई माननीय विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान जी के अर्थक प्रयासो से एंव टी टी एस समाज सेवी संस्था के कई बर्षो के बाद नगर पंचायत की प्रक्रिया शुरू की गई है,आज शेरपुर कलां को नगर पंचायत के रूप में नयी पहचान मिलने बाली है.जिसका समस्त कागजी कार्यवाही हेतु तहसील मुख्यालय पूरनपुर को आदेश जारी कर दिया है.बहुत जल्द ही शेरपुर कलां को पुर्ण रूप से नगर पंचायत घोषित कर दी जायेगी.
शेरपुर को नगर पंचायत बनाने को लेकर गांव वासी 1980 से नगर पंचायत की मांग करते चले आ रहे थे कस्बे की संस्था टी टी एस ने कई बर्षो से मांग कर रहे थे , टीटीएस ग्रुप ने हस्ताक्षर अभियान आदि शुरू किये थे कई बार प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मांग भी की थी. संगठन और गांव की जनता लगभग 1980 से शेरपुर कलां को नगर पंचायत की मांग कर रहे थे. बाबजूद कस्बे को आज तक नगर पंचायत घोषित नही किया गया था. माननीय विधायक बाबू राम पासबान को कुछ महीने पत्र देकर मांग की थी.विधायक जी ने उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजकर शेरपुर कला को नगर पंचायत की प्रक्रिया की थी जिसको माननीय मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी के लेटर को स्वीकार करके शिरपुर कला को नगर पंचायत की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे लेकर गांव वासी टीटीएस संस्था माननीय बाबूराम पासवान विधायक जी को शुभकामनाएं दी.
टी टी एस अध्यक्ष मीनू बरकाती को इतना लंबा संघर्ष करने पर गांव के युवाओं ने गले में हाथ डाल कर खुशी का इजहार किया उनका हौसला अफजाई की,
आपको बता दे शेरपुरकलां की वर्तमान आबादी 40 हजार के करीब है। इसमें लगभग 22 हजार के करीब वोटरों भी है।गांव में नगर पंचायत के सभी मानक पुरे है,
जिसमे. मीनू बरकाती,नदीम हसन खां,जुबैर रजवी, दिलशाद खां,सलमान खां,अहमद मियां,अमानत खां.सोहेल खां.अमानत रसूल ने खुशी का इजहार किया।

रिपोर्ट: रामनिवस कुशवाहा पीलीभीत