पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत कार्यरत आजीविका संवर्द्धन गतिविधियों का निरीक्षण ग्राम सैदपुर में भ्रमण कर किया गया। सैदपुर ग्राम पंचायत में सहेली स्वयं सहायता समूह के द्वारा जलकुम्भी से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे है, जैसे की टोकरी, डस्टबीन, स्ट्रे, बॉक्स, पेन होल्डर, कोस्टर सेट, टेबल मैट इत्यादि। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं से बातचीत की गई। जिलाधिकारी को समूह की महिलाओं के द्वारा अवतग कराया गया कि उनके समूह में 11 सदस्य हैं, समूह की अध्यक्ष तारावती, सचिव महेश्वरी और कोषाध्यक्ष आशा देवी है। जलकुम्भी उत्पाद के बारे में आशा देवी ने बताया कि उन्होंने आज से 6 वर्ष पूर्व बैंगलोर में कुल 16 दिनों का प्रशिक्षिण प्राप्त किया है। उसके बाद वह अपनेअपने ग्राम में आकर अपने समूह की अन्य महिलाओं को इस कार्य में जोडते हुये जलकुम्भी का उत्पाद बनाने लगी। इस कार्य में पहल संस्था के द्वारा शुरूवाती सहयोग किया गया। आज सहेली समूह की सभी महिलायें बखूबी जलकुम्भी को सुखाकर विभिन्न प्रकार के सॉचों के माध्यम से तरह तरह के उत्पाद तैयार कर रही है। जिलाधिकारी को समूह की महिलाओं ने उनके समक्ष की थर्माकोल को काट कर सॉचा तैयार कर दिखाया व जलकुम्भी से उत्पाद भी बनाकर दिखाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी को अपने कार्य की बारिकियों के बारे में भी समूह की महिलाओं ने बताया कि वर्ष के 10 माह ही जलकुम्भी तालाबों से निकालती हैं व उनकों सूखाकर रख लेती हैं और डिमांड के अनुसार उत्पाद तैयार कर आपूर्ति करती है व अपने उत्पाद को जिला प्रशासन के द्वारा लगाये जाने वाले मेलों में जाकर बिक्री करती हैं, इससे उनको अच्छी आमदनी हो जाती है व समूह की सभी महिलायें अपने इस कार्य से काफी खुश हैं। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी के द्वारा परियोजना निदेशक व जिला मिशन प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि जनपद के अन्य विकासखण्डों में उन समूहों की पहचान कर ले जो बडे़ तालाबों के किनारे हैं या जहां जलकुम्भी की उपलब्धता है। ऐसी ग्राम पंचायत की महिलाओं को जलकुम्भी उत्पाद के प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाकर उनकों प्रशिक्षित करें व समूह की महिलाओं के द्वारा ही फावर्ड व बैकवर्ड मार्केट लिकेंज पर काम करें। जिससे समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। परियोजना निदेशक द्वारा एन0आर0एल0एम0 स्टाफ को निर्देशित किया गया कि महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार अन्य विकासखण्डों में की जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार कर समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री अनिल कुमार, जिला मिशन प्रबन्धक श्री प्रदीप कुमार गौतम व ब्लाक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहे।