पीलीभीत : सांसद श्री वरूण गांधी द्वारा आज गांधी सभागार में नगर पालिका परिषद पीलीभीत के सभासदों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी सभासदों की जन समस्याओं से संज्ञानित होते हुये उनका निस्तारण कराना है, सभी सभासदों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय शिकायतों के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभासदों द्वारा अपने वार्ड में विद्युत तारों की जर्जर व्यवस्था, अमृत योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछवाने के उपरान्त सड़क का पुनः निर्माण कराया जाना, पार्कों के सौन्दर्यीकरण, जलभराव व साफ सफाई सम्बन्धी समस्याआें के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। वार्ड नं0 18 में पानी भरने की शिकायत, वार्ड नं0 8 में पीडब्लूडी की भूमि पर अवैध कब्जे, वार्ड नं0 04 शिवनगर में विद्युत पोल लगाने की मांग, बल्लभ नगर कालोनी में पानी निकासी हेतु नाले का निर्माण, वार्ड नं0 20 में डूडा द्वारा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण न होने, वार्ड नं0 13 व 09 में विद्युत पोल की समस्या सहित विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में सभासदों द्वारा अवगत कराने पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। अमृत योजना में पाइप लाईन बिछाने के उपरान्त सड़क निर्माण न कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सम्बन्धित ठेकेदार को कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया है और सड़कों के पुर्नानिर्माण के उपरान्त ही कार्य का भुगतान करने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर के जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है मेरे द्वारा स्वयं निरीक्षण किया गया और उसका स्टीमेट भी तैयार करा लिया गया है, नगर पालिका में धनराशि प्राप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी, साफ सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि ज्वाइंड मजिस्ट्रेट द्वारा नियमित साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। विद्युत पोलो के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया है जिन क्षेत्रों में तार झूल रहे हैं उनको ठीक कराया जाये। मा0 सांसद जी ने सभी सभासदों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार निस्तारित कराया जायेगा, उन्होंने कहा कि किसी भी सभासद को कोई समस्या आती है तो तत्काल प्रशासन या मुझे अवगत कराऐं।
बैठक में मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशन लाल राजपूत, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, चेयरमेन प्रतिनिधि श्री प्रभात जायसवाल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्रीमती कुमकुम गंगवार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सीओ सिटी, सभासद अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।