पीलीभीत : उद्योग/व्यापारी बन्धु की समस्याओं का त्वरित किया जाये निस्तारण।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु/उद्योग की समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की समीक्षा के दौरान व्यापारिक बन्धु द्वारा अवगत कराया गया कि मो0 डोरीलाल में कूडा उठाने वाली गाडी न पहुचने की समस्या से अवगत कराया गया, जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि कूडा उठाना सुनिश्चित किया जाये। व्यापारिक बन्धु द्वारा अमरिया में दाह संस्कार के लिए लिए अधिकृत शमशान है वह दूर है इस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये समस्या का हल करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि मो0 कमल्ले चौराहे स्थित पुलिस चौकी से डा0 तलवार के क्लीनिक तक पानी की पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़क की मरम्मत कार्य करने की समस्या बताई गई, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल निगम को समस्या को दिखवाने व हल कराने के निर्देश दिये गये। व्यापारिक बन्धु द्वारा विद्युत की लो वोल्टेज होने की समस्या से अवगत कराया गया है जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को समस्या के हल करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा उद्योग बन्धु की समीक्षा के दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंकों में ऋण आवेदन पत्रों बिना किसी के कारण निरस्त न किया जाये और लम्बित आवेदन पत्रों जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। इसके साथ ही साथ निर्देश दिये गये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों का निस्तारण किया जाये। उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि पूरनपुर व कलीनगर क्षत्र में वुड उत्पाद का कार्य बडी मात्रा में होता है, दोनों क्षेत्रों के आवेदन ओडीओपी योजना में कम है प्रचार की आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कैम्पों के से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, उद्योग बंधु के पदाधिकारी व व्यापारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।