पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु/उद्योग की समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की समीक्षा के दौरान व्यापारिक बन्धु द्वारा अवगत कराया गया शहर में भीड भाड़ वाले इलाकों में बडे वाहन से जमा की स्थिति उत्पन्न होती, जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया बडे वाहनों को दिन के समय में भीड भाड वाले इलाकों में जाने पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। व्यापारिक बन्धु द्वारा यशवन्तरी देवी मन्दिर से ठेका चौकी तक व ओम लॉन से एकता सरोवर तक जाने वाले मार्ग में गढ्ढे की समस्या अवगत कराया गया। जिलाधिकारी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि मार्ग पर गढ्ढा मुक्ति का कार्य कराया जाये। इसके साथ ही साथ होटल सिल्वर लीफ के पास बने ओवरब्रिज प्रारम्भ में रोड चौडीकरण कराने का प्रस्ताव दिया गया, साथ ही साथ नौगवा ओवरब्रिज एव अण्डर पास पर बडे बडे गढ्ढे की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। व्यापारिक बन्धुओं द्वारा जिलानी द्वारा ओम लॉन से जाने वाली रोड की इण्टरलॉकिंग खराब/उखड़ जाने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया कि नगर क्षेत्र के 71 खाली पडे प्लाट स्वामियों को नोटिस देकर चेतावनी दी गयी जिसमें 28 प्लाट स्वामियों द्वारा अपने खाली पडे प्लाट की बाउण्ड्रीवाल करा ली गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा उद्योग बन्धु की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जनपद की समस्त इकाई अपने यहॉ ऐसे अभ्यर्थियों का चयन टेªडवार करते हुये सूची आई0टी0आई0 को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि कम से कम 02-02 शिशिक्षु को जनपद की औद्योगिक इकाईयों में अप्रेन्टिस हेतु रखा जाये। उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान ललौरीखेडा में उद्यमियों द्वारा आवंटित भूखण्डो/शेडो में कार्य नही जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा मात्र 03 इकाईयो को नोटिस जारी किये गये। जिलाधिकारी उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया वह 15 दिन में औद्योगिक आस्थाना, ललौरीखेडा में इकाईयो का भौतिक निरीक्षण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें तथा बन्द इकाईयों के निरस्तीकरण करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। औद्योगिक आस्थान ललौरीखेडा में इकाईयों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाये। भूखण्ड बरखेडा एवं जहानाबाद के रिक्त भूखण्डों के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई एवं बरखेडा में उद्यमियों के साथ बैठक कर उद्योग स्थापना हेतु प्रेरित किया। जिसके उपरान्त भू-आवंटन हेतु 07 इकाईयो के आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुये है। मिनी औद्योगिक आस्थान पतरसिया, बरखेडा के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि भूखण्ड आवंटन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, उद्योग बंधु के पदाधिकारी व व्यापारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।