पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विन्दुओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में एलडीएम को निर्देश दिये गये कि बैंक में लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी ली गई और विभिन्न विभागों के पोर्टल पर लम्बित वादों को निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक अस्थानो के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान उपायुक्त उद्योग आत्मदेव शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के औद्योगिक आस्थानों के सम्बन्ध में बताया कि उद्योग बन्धुओं को भू-खण्ड आवंटित किये जा चुके है, उनको नोटिस देने के उपरान्त भी अभी तक आंवटित भूखण्डों में कार्य संचालित नही किया गया। इस संबंध में मुख्य समाचार पत्र पर प्रेस विज्ञप्ति भी निकाली जा चुकी है और निर्देशित किया गया है कि आवंटी अपने भूखंडों पर उद्योग स्थापना संबंधित कार्यवाही करते हुए विभाग को बताएं अन्यथा आवंटन रद्द करने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अतः जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि दिनांक 23 दिसम्बर तक यदि आवंटित भू खण्ड स्वामियों का कार्य प्रारम्भ करने सम्बन्ध में पत्र प्राप्त होता है तो ठीक है अन्यथा की स्थिति अन्य आवंटित भूखण्डों को जिनपर कार्य नही शुरू किया गया उन्हें निरस्त करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ बीसलपुर औद्योगिक आस्थान के सम्बन्ध में विद्युत सेवाऐं उपलब्ध कराने हेतु विद्युत विभाग को धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है परन्तु विद्युत विभाग द्वारा अभी तक कार्य न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता को विद्युत सम्बन्धी सेवाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के उद्योग स्थापित करने वाले उद्योग बन्धु से पोर्टल पर रजिस्टेशन कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी उद्योग बन्धुओं से कहा कि उद्योग से सम्बन्धित उद्यमियों की कोई भी समस्या हो तो लिखित में उपलब्ध करायें, जिससे की उसका निस्तारण किया जा सके। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके साथ ही अन्य विन्दुओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम, उद्योग बंधु के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।