पीलीभीत में शिकायतों के निस्तारण के मामले में पीलीभीत की स्थिति अक्तूबर की अपेक्षा नवंबर में अच्छी रही। प्रदेश स्तर पर हुई समीक्षा में जिले को पांचवां स्थान मिला है, जबकि अक्तूबर में रैंक 56 थी। अपर जिला अधिकारी राम सिंह गौतम ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में जिले की स्थिति काफी बेहतर है। इस बार नवंबर की हुई समीक्षा में पांचवें स्थान पर पीलीभीत रहा है।
अक्तूबर की रैंकिंग में काफी पिछड़ने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी छवि सुधारने के लिए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया था। जनशिकायतों के निराकरण के लिए हर सप्ताह बैठक कर मातहतों से जवाब-तलब किया जाता रहा था। यही कारण रहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में जिले की रैंकिंग में खासा उछाल आया और जिला 56वीं रैंक से पांचवीं रैंक पर पहुंच गया।