पीलीभीत: प्रत्येक बुधवार को जनपद में लगाया जाता है पुलिस परिवार परामर्श केंद्र,जहां बिछड़े परिवारों को मिलाया जाता है ।

पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के दिशा निर्देशन में जनपद में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र प्रत्येक बुधवार को लगाया जाता है।पुलिस के द्वारा लगाए जाने वाले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में घरेलू लड़ाई झगड़ा विवाद के चलते टूटे और बिखरे परिवार को कुशल और योग्य काउंसलर के द्वारा परामर्श करते हुए समझौता करवा कर उनके परिवार को एक कर बसाया जाता है।जनपद में पुलिस लाइन पीलीभीत में सदर क्षेत्र के तीनों थाने जिनमें कोतवाली जहानाबाद,थाना अमरिया और थाना न्यूरिया परिवार परामर्श केंद्र लगाया जाता है इसके अलावा जनपद की तहसील पूरनपुर तथा तहसील बीसलपुर और तहसील पीलीभीत में भी पुलिस
परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है।आज पुलिस लाइन में लगाए गए परिवार परामर्श केंद्र में कुल 7 पत्रावलीयों को प्रस्तुत किया गया है जिनमें एक पक्ष के ना आने से कोई भी सुलाह समझौता नहीं हुआ है।इसके अलावा सीओ ऑफिस तथा तहसील पूरनपुर से कुल 21 पत्रावली को प्रस्तुत किया गया है जिनमें समझौता कोई नहीं रहा एक पत्रावली को निरस्त किया गया है।सीओ ऑफिस तथा तहसील बीसलपुर में कुल 20 पत्रावलियों को प्रस्तुत किया गया है जिनमें एक परिवार को मिलाते हुए एक समझौता किया गया है वही चार पत्रावली को निरस्त किया गया है इसके अलावा सीओ सिटी ऑफिस तथा तहसील पीलीभीत से कुल 13 पत्रावली को प्रस्तुत किया गया है जिनमें एक परिवार का समझौता कराया गया है तथा कोई भी पत्रावली निरस्त नहीं की गई है।पीलीभीत की पुलिस लाइन में लगाए गए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर राजेश गुप्ता,काउंसलर अरुण दास चंचल,काउंसलर संजय तोमर एडवोकेट,महिला काउंसलर रंजना सक्सेना उपस्थित रहे हैं।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत