पीलीभीत बरखेड़ा कस्बे से सटी हाइवे पर स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल लिमिटेड का काला जहरीला पानी छुट्टा नदियो मे छोडा जा रहा है। जो बुरी तरह से बदबू छोड रहा है। जिससे लोगो का जीना मुहाल हो रहा है। काला जहरीला पानी पीने से मछली व जानवर बीमार हो रहे है। और मौत हो रही है। वही इस गन्दे काले पानी से लोगो के जल जीवन पर भी असर पड रहा है। वही गन्दे काले जहरीले पानी से नेत्र ट्रेकोमा संक्रमण फैल रहा है। वही छुट्टा जहरीले पानी से लोगो का जल जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। लोग गम्भीर बीमारियो का शिकार हो रहे है।वही बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल के काले जहरीले पानी धीरे धीरे जमीन के अंदर जमा हो रहा है। और भूगर्भ जल प्रदूषित हो रहा है। जहा सरकार जल संरक्षण के तहत पानी को स्वच्छ बनाने के तरह तरह के उपाय कर रही है। वही चीनी का काला जहरीला पानी सरकार के सपनो मे जहर घोल रहा है। जहरीले पानी के साथ साथ बजाज पावर प्लांट पत्थर की काली राख को भी रोडो पर फेक कर फसलो व वातावरण को अशुद्ध कर रहा है।और लोगो की आखो जलन पैदा कर रहा है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की लापरवाही के चलते नदियो को दूषित किया जा रहा है। और लोगो की जिन्दगी के खिलवाड किया जा रहा है।