थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पटिहन न के रहने वाले 9 वर्षीय मासूम सचिन पुत्र अवनीश,10 वर्षीय लोकेंद्र पुत्र श्रीदेव एवं 9 वर्षीय सपनिल पुत्र विपिन ए तीनों मासूम विद्यालयों में रविवार की छुट्टी होने के कारण सुबह दस बजे धान का शीला बीनने के लिए घर से निकले थे। पटिहन गांव के पश्चिम दिशा में स्थित गगन ब्रिकफील्ड भट्टे के द्वारा अवैध रूप से लगभग 8 फीट गहरे खोदे गए गड्ढे में बरसात का पानी भरा था पानी भरा देखकर इन बच्चों के मन में पानी में नहाने का विचार आया। जबकि इनके साथ गए और बच्चों ने इनको पानी में घुसने से मना किया लेकिन यह बच्चे नहीं माने और उसमें नहाने के लिए घुस गए घुसते ही तीनों बालक सीधे 8 फीट गहरे खुदे गड्ढे हुए में डूब गए। मौके पर मौजूद मृतक मासूम सचिन की बहन काजल ने पहले तो शोर मचाया लेकिन किसी के ना पहुंचने पर वह सीधे गांव पटिहन आई। सूचना पर तत्काल पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों बच्चों को तालाब से निकाला और जोगराजपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गए लेकिन वहां चिकित्सक ने उन तीनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया। मासूमों की मौत की सूचना पर परिजनों मैं चीख-पुकार मच गई।
सचिन लोकेंद्र एवं स्वप्निल के पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। स्वप्निल के पिता विपिन मजदूरी करने हरियाणा गए हुए हैं।
तीन मासूमों की मौत की सूचना पर सेहरामऊ उत्तरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वही पूरनपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू भैया विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान तहसीलदार ध्रुव नारायण क्षेत्रीय लेखपाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे एवं शो शोक संतृप्त परिवार की शासन प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया