पीलीभीत:गांव के दबंगों ने जोता सरकारी रास्ता उपजिलाधिकारी को दिया पत्र, रास्ता खुलवाने की मांग।

पीलीभीत पूरनपुर।प्रदेश की सरकार लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही को लेकर सख्त है तो वही स्थानीय अधिकारी कर्मचारी भी खूब अतिक्रमण कार्यों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं और सरकारी संपत्ति हो या गांव के चकरोड या गांव में खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन जो पूर्व में दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखी है इसी को लेकर ताजा मामला तहसील क्षेत्र के गांव सिरसा का है जहां अब्दुल सलीम का गांव की उत्तर दिशा में गाटा संख्या 01 का सरकारी चकरोड़ से लगा हुआ खेत है जोकि जिसकी चौड़ाई 6 फीट रास्ता वर्तमान में मौजूद है। वही उक्त रास्ता मनरेगा से ही बना हुआ है लेकिन अब्दुल सलीम पुत्र अब्दुल अजीज खान दबंगई के बल उक्त रास्ते को बार-बार जोत कर अपने खेत में मिला लेना पेशा है जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों को अपने खेतों पर आने जाने का एकमात्र ही रास्ता है गांव के ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने भी उक्त अब्दुल सलीम से कई बार रास्ता जोतने को मना किया तो उक्त अब्दुल सलीम ग्रामीणों को डरा धमका कर झगड़े फसाद पर उतारू हो जाना पैसे बार बन गया है।इसको लेकर गांव के सूरज पाल सिंह पुत्र नेतराम ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौप देकर उक्त सरकारी चकरोड को पक्की तूदावबंदी व रास्ता खाली कराने की मांग की है।