पूरनपुर : उत्तर प्रदेश सरकार जहां ग्रामीण इलाकों में विकास खण्ड अधिकारियों द्वारा गांव गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से संम्बन्धित जानकारी देने तथा जागरुक करने का प्रयास कर रही है। वहीं विकास खण्ड के आलाधिकारियों के संरक्षण में ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूदा ग्राम प्रधान सरकार की मजाक बनाकर जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं गांव गांव ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए रस्म अदायगी कार्यक्रम के तहत झूठी वाहवाही लूटने का चलन इन दिनों खूब चल रहा है। एक तरफ ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार हावी है। वहीं गांव गांव चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं का बखान किया जा रहा है ताकि मीडिया के माध्यम से बेहतर संदेश प्रसारित हो सके। जहां सरकारी योजनाओं के साथ साथ खिलवाड़ और गांव की भोलीभाली जनता के बीच फोटो खिचवाकर सरकार को बेहतर संदेश देकर झूठी बाहवाही जमकर लूटने का चलन जारी है। वहीं इसी झूठी वाहवाही की तर्ज पर गांव वालों की सहभागिता से ग्राम विकास का रोडमैप तय करने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसी के चलते क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में प्रत्येक दिन ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन करने की पहल की गयी है। जिससे ग्रामीण अपनी समस्याएं चौपाल में मौजूद अधिकारियों के समक्ष रख सकें और मौके पर भौतिक स्थिति परखकर उनका निस्तारण किया जा सके।