पीलीभीत:भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान और उनकी मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की है।

पूरनपुर पीलीभीत , शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को सौंपा।जिसमें किसानों की समस्याओं व मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की है।ज्ञापन में किसानों ने मांग कि है कि दि0 किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर ने अभी तक गन्ना पेराई शुरु नही की है।जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।किसान अपना गन्ना औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे है।चीनी मिल को अतिशीघ्र चलाए जाने की मांग की है।पूरनपुर चीनी मिल की रिपेयरिंग में हुई देरी की जांच करा कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाई,चीनी मिल रिपेयर में हो रहे गोलमाल की जांच कराने की मांग की है।डीएपी व यूरिया खाद की भारी किल्लत है।जिससे किसानों की गेंहू बुवाई प्रभावित हो रही है।किसान खाद के लिए सीमितियों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं।लाह गांव में वाउंड्रीवाल कराए जाने की मांग की है।किसानो की मांग है कि भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष कुलवंत सिंह,महिला प्रकोष्ठ की ब्लाक अध्यक्ष बब्बली देवी, संतराम सहित कई मौजू रहे।