पीलीभीत :शासन से नामित नोडल अधिकारी ने अस्थाई पशु आश्रय स्थल माधौटांडा, परशुरामपुर एवं नगर पंचायत पकड़िया नौगवां गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत : शासन द्वारा विशेष सचिव, नगर विकास श्री उदय भानु त्रिपाठी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। दूसरे दिन नामित नोडल अधिकारी ने विकासखण्ड पूरनपुर के अस्थाई पशु आश्रय स्थल माधौटांडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों की संख्या जानी। नियमित गौवंशों की देखरेख रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में हराचारा, चोकर व भूसे की जानकारी ली। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। ग्राम पंचायत माधोपुरटांडा के अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर में संचालित गौशाला का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। गौशाला की क्षमता 90 गोवंश की है जिसके सापेक्ष 111 गोवंश संरक्षित हैं। लू से बचाव हेतु टाट के बोरे लगाए गए हैं। टिनशेड में पंखे लगें हैं। प्रांगण में छायादार वृक्ष हैं। गौशाला को चारों तरफ से सुरक्षित किया गया है। मौके पर 296 कुंतल भूसा एवं 252 किलो चोकर उपलब्ध था। हरे चारे हेतु नेपियर घास एवं बाजारे को 4 एकड़ भूमि में बोया हुआ है। संरक्षित गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जाता है मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में तीन लाभार्थियों से सत्यापन किया गया जिनके द्वारा अवगत कराया गया ₹1500 महीना उनको प्राप्त हो रहा है एवं उनका गोवंश स्वस्थ है। ताजा स्वच्छ पानी, बिजली आदि की व्यवस्था ठीक है। नगर पंचायत पकड़िया नौगांव में नोडल अधिकारी द्वारा आज निरीक्षण किया गया। गौशाला की क्षमता 80 गोवंश की है जिसके सापेक्ष 71 गोवंश संरक्षित है लू से बचाव हेतु टाट के बोरे लगाए गए हैं हरे चारे ,भूसा एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था है। नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जा रहा है वर्मी कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है वर्मी कंपोस्ट को बिक्री कर गौशाला की आमदनी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सचिव, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment