पीलीभीत : नौगवां चैराहा का किया जायेगा सौन्र्दीयकरण एवं चैराहे के चारो ओर सेे हटेगें अवैध कब्जे

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कल देर शाम नगर क्षेत्र के नकटादाना व नौगवां चैराहे को चैड़ीकरण एवं सौन्र्दीयकरण कराने के दृष्टिगत आज औचक निरीक्षण किया गया। नौगवां निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि चैराहे पर नगर पालिका द्वारा पंजीकृत होर्डिंग्स के अतिरिक्त सभी अवैध होर्डिग्सों को हटवाया जाये। उन्होंने कहा कि चैराहे के चारों सड़कों पर 100 मीटर तक समस्त अवैध कब्जों को हटवाने का कार्य किया जाये। इसके उपरान्त चैराहे के चैडीकरण का कार्य किया जायेगा, निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चैराहे पर प्रकाश की व्यवस्था बढ़ाई जाये तथा खुले नाले को बन्द कराया जाये और साथ ही साथ चैड़ीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने चैराहे पर पेड़ो की छटनी करने और अवैध दुकानों को अन्य स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिये गये। चैराहे पर बने गोले के सौन्र्दीयकरण के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि रोटरी क्लब के द्वारा जो कार्य कराये गये हैं, उनमें लाईटिंग व्यवस्था करते हुये अच्छा सौन्र्दीयकरण कराया जाये जिससे चैराहे की सुन्दरता बढ। उन्होने कहा कि यह चैराहा शहर के प्रमुख चैराहों में से प्रमुख चैराहा है इसके सौन्र्दीयकरण से शहर की सुन्दरता बढेगी तथा चैराहे के चैड़ीकरण व लाईटिंग की व्यवस्था से यातायात सुगम होगा।
नकटादाना चैराहे पर सौन्र्दीयकरण हेतु कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि चैराहे पर पेडो की छटनी की जाये जिससे उचित प्रकाश व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने विद्युत खम्भों की पेटिंग कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

.रिपोर्ट: फूल चंद राठौर पीलीभीत