पीलीभीत:नौ दिवसीय माता रानी के जगराते का आयोजन हर्षोल्लास के साथ चल रहा है।

पीलीभीत/ पूरनपुर: नौ दिवसीय दुर्गा जागरण देखने के लिए दूरदराज के अलावा आस पड़ोस के गांव से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।जिसमें आकर्षक झांकियों के अलावा माता रानी की सुंदर सुंदर भेंटें प्रस्तुत की जा रही हैं।कोतवाली क्षेत्र के गांव दिलावरपुर के अलावा पड़ोसी गांव मोहब्बतपुर में हर साल की तरह इस बार भी नौ दिवसीय माता रानी के जगराते का आयोजन हर्षोल्लास के साथ चल रहा है।चौथे दिन बाहर से आए गायक कलाकारों द्वारा माता रानी की सुंदर सुंदर भेंटें सुनाई गईं।जिनको सुनकर भक्त भाव विभोर हो उठे,बाल कलाकारों के द्वारा देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां सजाई गई।जो आकर्षण का केंद्र रही।झांकियां देखकर भक्तों ने कलाकारों की जमकर सराहना की।जगराते में दिलावरपुर,नरायनपुर,घुंघचाई,कसगंजा,सिमरिया,केशोपुर,कनपारा सहित दूरदराज के गांवों से भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था भी मौजूद है।