पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चुनाव ना लड़ पाने की खबर की हवा निकल गई है। एडीआर नाम के एनजीओ ने इस मामले में लिखित रूप से खेद व्यक्त करते हुए इसे 5 साल पुरानी रिपोर्ट पर आधारित बताया है। विधायक का कहना है कि विरोधी उनके खिलाफ साजिश रच कर फर्जी व भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, इनकी हवा निकल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस ले लिए हैं। इसलिए चुनाव ना लड़ने वाली कोई स्थिति फिलहाल नहीं है।
एडीआर नाम के एक एनजीओ ने गत दिनों एक खबर प्रसारित की थी जिसमें 45 विधायकों के चुनाव लड़ने पर रोक लगने की बात कही थी। इस मामले को लेकर जब विधायक श्री पासवान ने आला अधिकारियों से शिकायत की तो एडीआर ने इस मामले में लिखित माफी मांग ली है। एडीआर ने विज्ञप्ति में बताया है कि पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं है। एडीआर ने 5 साल पुराने हलफनामा के आधार पर यह रिपोर्ट प्रकाशित करने की बात कही है। इस बीच प्रदेश सरकार ने श्री पासवान पर दर्ज राजनैतिक मुकदमे वापस ले लिए हैं, इसलिए उनके चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं है। एडीआर द्वारा खेद व्यक्त करने वाली विज्ञप्ति जारी करने के बाद विधायक बाबूराम पासवान ने कहा उनके विरोधी इस तरीके की साजिशें रचकर उनके कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं परंतु अब विरोधी ही बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन पर कोई मुकदमा नहीं है और ऐसे में चुनाव लड़ने पर रोक लगने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव भी लड़ेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे भी क्योंकि उन्हें भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है।