पीलीभीत : साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 द्वारा जनमानस को समय-समय पर जागरुक किया जा रहा है साथ ही साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को आवश्यक/त्वरित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 05.10.2022 को आवेदक मो0 नाजिम पुत्र रियाज मो0 निवासी मो0 गनेशगंज थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक के फोन पर अज्ञात मो0नं0 से आये मैसेज(लिंक) के माध्यम से खाते में पैन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर आवेदक के क्रेडिट कार्ड से *कुल 39990/- रू0* धोखाधड़ी कर ठग लिये गये हैं ।
उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर क्राइम सेल पीलीभीत द्वारा आवेदक के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कम्पनी से पत्राचार कर *सम्पूर्ण धनराशि 39990/- रू0 वापस करायी गयी।* शिकायतकर्ता द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड में निकली हुई धनराशि 39990/- रू0 वापस आने पर साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।