पीलीभीत उत्तर प्रदेश कौशल विकास के अन्तर्गत कौशल सतरंग प्रचार-प्रसार अभियान हेतु मोवाईल वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रसार वाहन के माघ्यम से कैाशल विकास मिशन एवं राजकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभिन्न पाठयक्रमों के प्रशिक्षण के सबंध में युवाओं को जागरूक करेगा। वाहन के साथ साथ नुक्कड नाटक टीम भी प्रचार-प्रसार का कार्य करेगी। टीम के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर नुक्कड नाटक के माघ्यम से युवाओं को रोजगार हेतु विभिन्न प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करेगी। मोवाईल वैन रवाना करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन के माघ्यम से अधिक से अधिक युवाओं को कोैशल विकास मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षणो के प्रति जागरूक किया जाये जिससे अधिक से अधिक युवाओं को योजनाओ से जोडा जा सके। प्रचार वाहन कलेक्ट्रेट परिसर,असाम चौराहा, तहसील अमरिया, मझोला, गजरौला, पूरनपुर बरखेड़ा व बीसलपुर सहित विभिन स्थानों पर जाकर प्रचार प्रसार का कार्य करेगी इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, प्राचार्य,राजकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।