पीलीभीत : विधायक ने लिया चूका पिकनिक स्पॉट पर चल रहे कार्यो का जायजा ।


पीलीभीत /पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने चूका पिकनिक स्पाट पर करोड़ों की लागत से कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यों को देख कर उनमें प्रयोग हो रही सामग्री के बारे में मालूमात की और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा।
पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान अचानक चूका पिकनिक स्पॉट पहुंचे तो वहां काम कराने वालों में हड़कंप मच गया। विधायक ने शारदा सागर जलाशय की तरफ से 150 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह दीवार इतनी मजबूत होनी चाहिए कि पानी के थपेड़ों से चूका पिकनिक स्पॉट सुरक्षित रहे। निर्माणाधीन हटों के बारे में भी जानकारी ली। वाच टावर व सिग्नेचर गेट आदि के कार्यों के बारे में पूछताछ करते हुए उन्होंने शीघ्रता से काम पूरा करने को कहा ताकि नए पर्यटन सत्र से पहले यह कार्य पूरे कराए जा सकें। विधायक श्री पासवान ने बताया कि जो निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में घटिया काम नहीं होने दिया जाएगा।

करोड़ों की लागत से चूका पिकनिक स्पॉट में 4 नई हट बनाई जानी हैं। 5 वाच टावर और दो सिग्नेचर गेट बनाने के साथ ही शारदा सागर जलाशय की तरफ से चूका पिकनिक स्पॉट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 150 मीटर लंबी सीमेंटेड आरसीसी की रिटेनिंग वॉल बनाई जानी है ताकि पानी के थपेड़ों से पिकनिक स्पॉट को बचाया जा सके। हट व रिटर्निंग वॉल के काम चल रहे हैं। कई वाच टावर भी बनकर तैयार हो गए हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर विधायक को चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक ने बताया कि उन्होंने ही यह कार्य स्वीकृत कराए थे ताकि चूका पिकनिक स्पॉट को और अधिक सुंदर बनाया जा सके तथा लोग पीलीभीत के पर्यटन हेतु आकर्षित हो सकें।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत