पीलीभीत: बंद धान क्रय केंद्र को विधायक पुत्र ने कराया शुरू ।

पीलीभीत/पूरनपुर। ग्राम जेठापुर में लगे धान क्रय केंद्र बंद था, सेंटर इंचार्ज भी नहीं थे, जिसकी किसानों ने विधायक पुत्र से शिकायत की ,तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर एसडीएम को बुलाकर धान क्रय केंद्र प्रभारी की कड़ी लताड़ लगाई और किसानों का धान तुलबाया। जहां जिलाधिकारी किसानों के धान को सरकारी रेट दिलाने के लिए डी एम काफी मशक्कत कर रहे हैं, वहीं धान क्रय केंद्र प्रभारी उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं । जिसके चलते हुए किसानों को धान के सरकारी रेट ना मिल कर ओने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं ।यहां तक किसान कई दिनों से सेंट्रो पर धान डालकर तुलवाने की आस में बैठे हैं, लेकिन क्रय केंद्र प्रभारियों की बदमाशी के चलते शोषण का शिकार हो रहे हैं। सोमवार को भाजपा विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने किसानों की शिकायत पर जेठा पुर में लगे धान क्रय केंद्र पर पहुंचे जहां उन्हें क्रय केंद्र प्रभारी नहीं मिला और सेंटर बंद था जिस पर उन्होंने मौके पर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद को बुलाया ।इस दौरान एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी की फटकार लगाते हुए चेतावनी देते हुए ,किसानों का धान तलवाना शुरू कर दिया।