पीलीभीत : राज्यमंत्री जी ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ मनाया धूमधाम से अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस।

पीलीभीत अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल उद्योग उ0प्र0 शासन श्री संजय सिंह गंगवार द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मैदान में दिव्यांग छात्र छात्राओं की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा दिव्यांग छात्र छात्राओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यह सामान्य बच्चों की भर्ती हर बात को समझते हैं और इशारे में अपनी बात अच्छे ढंग से कह भी देते हैं। शासन द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, शासन की मंशा है कि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचे। इस अवसर पर बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा छोटे-छोटे बच्चे काफी प्रतिभाशाली है चाहे म्यूजिक हो या फिर कोई अन्य दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता हो यह बच्चे हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। मा0 राज्यमंत्री ने दिव्यांग छात्रों की क्रीड़ा प्रतियोगिता की 50 मी0 व 100 मी0 की दौड प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमरिया के हसन राजा प्रथम भूड़ा कि अभिषेक द्वितीय बरखेड़ा के आमदार के अनुराग प्रथम बीसलपुर के सचिन प्रथम 100 मीटर बालिका वर्ग में बरखेड़ा की अर्चना प्रथम मरौरी की कामिनी द्वितीय, बिलसंडा की फूलमती तृतीय 50 मीटर दृष्टिबाधित बालक रेस में बरखेड़ा, कपिल प्रथम मरौरी, अमर सिंह द्वितीय पूरनपुर के सुभाष तृतीय 50 मीटर अल्प दृष्टि दिव्यांग बालिका वर्ग की रेस में पूरनपुर की शुभी बर्मा प्रथम ललौरीखेड़ा की सुहानी द्वितीय कुर्सी दौड़ में धुंधरी के अहिल प्रथम देश नगर के विजय द्वितीय पूरनपुर के निगम तृतीय 50 मीटर अस्थि दिव्यांग दौड़ में अमरिया के हसन रजा प्रथम सचिन बीसलपुर द्वितीय मरौरी गोविंद तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को गन्ना राज मंत्री ने और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे पुरस्कार पाकर दिव्यांग छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे दिव्यांग छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
दिव्यांग बालिका वर्ग टीम की प्रतिभा को देखकर मा0 राज्यमंत्री जी ने 2100/-रू0 नकद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम इस मौके पर जिला समन्वयक राकेश पटेल जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार संजीव मिश्रा रामदास अजय कुमार सुनील त्रिपाठी अनुराधा अग्रवाल मीना गंगवार सहित कई स्पेशल एजुकेटर मौजूद रहे कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका सैयदा हंस मुखी शबाना केके सागर ने बेहतरीन रंगोली बनाई जिसकी हर किसी ने प्रशंसा की कार्यक्रम में तमाम ग्रामीण अंचलों से आए अभिभावक भी मौजूद रहे।