पीलीभीत पूरनपुर ,कलीनगर स्वतंत्रता दिवस से पहले आसपुर खासपुर और जमुनियाँ गांव और क्षेत्र के युवाओं ने सामूहिक रूप से विशाल तिरंगा यात्रा का अयोजन किया ! क्षेत्र के युवा आसपुर स्थित साधन सहकारी समिति के समीप एकत्रित हुए, जहां से तिरंगा पदयात्रा का शुभारंम हुआ! तिरंगा यात्रा आसपुर फिर जमुनिया और भी खासपुर होते हुए वापस आसपुर मे ही समाप्त हुई होते हुई तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का संयोजन कर रहे रामगोपाल वर्मा ने बताया की इस पदयात्रा के जरिये हम देश विदेश तक देश की अखंडता और एकता का सन्देश पहुँचाना चाहते है,कार्यक्रम मे अमित मिश्रा, राहुल जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र वर्मा, भूपरम वर्मा, विपिन शर्मा, अरविन्द यादव, अनुज वर्मा, अभिषेक, अनिल, मनोज राठौर, रविंद्र, मोहित, अभय, इंद्रजीत वर्मा, धर्मेंद्र भारती, प्रवेश, आकाश, निहाल वर्मा, विजयपाल,हरीश आदि उपस्थित रहे