पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुपर 100 टीचर्स टीम की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सुपर 100 टीचर्स टीम के सदस्यों के साथ बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में बिटिया की बगिया की पूर्ण जिम्मेदारी अध्यापकों की है, अध्यापक बिटिया की बगियो में पौधे का रोपण कर निराई, गुडाई, पानी आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सुपर 100 टीम को सम्बोधित करते हुये कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आप रक्तदान करें। उन्होंने सुपर 100 टीचर्स को निर्देशित किया गया कि 01 अगस्त से प्रथम शुक्रवार व शानिवार को टीम अध्यापक अपने विद्यालय न जाकर कमजोर विद्यालयों में जाकर वहॉ शैक्षिक गुणवत्ता देखेगे और विद्यालयों को उवॉरने का कार्य करेगें और विद्यालयों में जाकर सम्बन्धित अध्यापकों को पठन पाठन की सफल प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करेगें। सुपर 100 अध्यापक का प्रथम कार्य यह होगा कि विद्यालयों में कितने बच्चों द्वारा शिक्षा प्राप्त की जा रही और वहां के अभिभावकों को जागरूक करेगें कि वह अपने बच्चों को होटल, ईंट भट्टा, कारखानों इत्यादि पर न भेजकर स्कूल भेजे जिससे कि उनके बच्चों के भविष्य संभाल सके। उन्होंने टीम के अध्यापकों को निर्देशित किया गया विद्यालयों में जिन छात्र/छात्राओं के 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किये हो, उनकी पढाई में सुधार लाया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा को जाने कि उसकी किस क्षेत्र में रूचि जाने। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में विद्यालय का परिणाम को भी देखा जाये। इस प्रकार सुपर 100 टीचर्स टीम द्वारा 200 विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा, जिला पूर्ति अधिकारी, सुपर 100 टीचर्स टीम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।