पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एमओआईसी बरखेडा, बिलसण्डा व बीसलपुर अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के कार्यों में प्रगति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एमओआईसी बिलसण्डा, पीलीभीत, हजारा व मरौरी का स्पष्टीकरण जारी कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया जाये। उन्होंने सभी को निर्देशित किया गया किया गया कि जिन मानकों में जनपद की प्रगति राज्य स्तर पर कम हैं उनके सुधार लाया जाये। इसके साथ ही साथ ग्रामों में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर बूस्टर डोज लगवाने हेतु लोगों को जागरूक किया जाये और लोगों को बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
जिसमें नगरीय क्षेत्रों में नाला/नालियों की साफ सफाई, उथले हैण्डपम्पों, सोक पिट निर्माण सहित विभिन्न कार्य किये जायेगे। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को साफ सफाई के प्रति जानकारी प्रदान की जाये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जुनोटिक, रोगों से बचाव हेतु आबादी वाले क्षेंत्रों से सूकर बाडों को दूर रखने के साथ साथ पशु पालकों को पशु पालन स्थल की साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत, पंचायतीराज सहित सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव व नगरों में साफ सफाई के साथ जल भराव व गन्दगी के स्थानों पर लार्वा को नष्ट करने हेतु दवाईयों का छिडकाव कराना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृहद अभियान संचालित कर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।