पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में रेड क्रास सोसाइटी की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्व में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जिला अस्पताल के आयुष विंग में प्रत्येक शानिवार व रविवार को निशुल्क स्वास्थ सेवा हेतु कैम्प का आयोजन किया जाता था, जिसमें स्वेच्छा से विशेषज्ञ डॉक्टर उक्त दिनों में सेवा प्रदान करते थे, कोरोना के द्वौरान उक्त अभियान स्थगित कर दिया गया था, पुनः प्रारम्भ किया जाये और उसका व्यापक प्रसार कराया जाये। उन्होंने रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्यता बढ़ाने हेतु पुनः अभियान चलाने के साथ साथ सोसाइटी से विभिन्न संस्थाओं को जोडने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने रेडक्रास सोसाइटी द्वाराएक वर्ष में वितरित की गई सामाग्री की जांच करने के साथ साथ स्टॉक का सत्यापन करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे गांवों का चयन किया जाये जहां सीएससी/पीएससी की अधिक दूरी है वहां पर स्वास्थ्य सेवाऐं देने की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने समस्त विद्यालयों में आगामी दिनों में कार्ययोजना कर आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में फास्टेड बॉक्स के साथ-साथ इस संबंध में बच्चों का प्रशिक्षण आयोजित कराने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा ऐसी कार्य विधियां संचालित करने की योजना बनाई जाये, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि टीबी के ऐसे मरीज जिनकी उम्र 20 वर्ष से कम है और गरीब हैं, उनको रेडक्रास द्वारा सेवाऐं प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसे विद्यालय जहां पर रेडक्रास सोसाइटी से सम्बन्धित शुल्क का अंशदान अभी अवशेष है। उनकी सूची तैयार कर उनकों सदस्यता प्रदान करते हुये शुल्क प्राप्त किया जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टैªट, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।