पीलीभीत: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना की गवर्निंग बोर्ड की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जो कृषक जिस क्षेत्र में रूचि रखते हों उन्हीं कृषकों को भ्रमण व प्रशिक्षण हेतु ले जाया जाये। साथ ही विभागों में कराये जा रहे प्रदर्शन भी उन्हीं कृषकों को दिखाये जायें। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग द्वारा जब भी गोष्ठी/मेला/प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाये तो ऐसे अच्छे प्रगतिशील कृषक जो कि केला की खेती, शिमला मिर्च, पॉली हाउस आदि का कार्य करते हों, उन्हें अवश्य अपने कम्पोनेन्अ सहित बुलाया जाये तथा उन्हें मंच पर अपनी बात को साझा करने के लिए मौका किया जाये ताकि गोष्ठी/मेला/प्रदर्शनी में उपस्थित सभी कृषक प्रेरित होकर अपनी खुद की खेती अच्छे तरीके से कर सके और लाभ प्राप्त कर सके। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी अनुपस्थित पाऐ जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।