पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न की गई। बैठक में पोषण माह के तहत किये गये कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में विभाग द्वारा कृत कार्यो की समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने समस्त अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित एमओआईसी व सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। योजनाओं की समीक्षा करते हुये पोषण ट्रेक पोर्टल पर डाटा फीडिंग के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि समस्त विकासखण्डों की आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोर्टल पर डाटा फीडिंग कम कराई है तत्काल मानक के अनुरूप फीडिंग कराना सुनिश्चित किया जाये। सेम बच्चों को एनआरसी में भेजे जाने सम्बन्धी ब्लाक वार समीक्षा करते हुये प्रगति संतोषजनक न होने पर मुख्य विकास अधिकारी को एमओआईसी व सीडीपीओ को चेतावनी जारी करने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड से कम से कम 10 बच्चों को एनआरसी पर लाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ सेम बच्चों के परिवारों दुधारू गौंवश उपलब्ध कराने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गांव वार सेम बच्चों की सूची के अनुसार परिवार से वार्ता करते हुये उक्त कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। पोषण माह के तहत हेल्दी वेवी व रेसीपी प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में भी दिशा निर्देश दिये गये। पिछले तीन चार वर्षों में जो ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्मित हुए हैं उनमें सभी मूलभूत सुविधायें पूर्ण कराते हुए विद्युत संयोजन से अवशेष केन्द्रों पर भी अगली बैठक तक कार्य पूर्ण कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।