पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न।

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण विभाग, भारत सरकार, की केन्द्रीय योजनाएँ “कृषक उत्पादक संगठनों(एफ पी ओ) का गठन और संवर्द्धन” एवं “कृषि आधारभूत संरचना निधि” के सुचारु क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में दिनांक 05.08.2022 को पूर्वाह्न 11.30 बजे गांधी सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने उक्त योजना के अंतर्गत पीलीभीत जिले के पूरनपुर ब्लॉक मे बनाए जा रहे एफ़पीओ पूरनपुर शारदा सागर महिला उत्पादक संगठन की प्रगति का जायजा लिया एवं समयानुसार निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य करने के लिए सीबीबीओ को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त कृषि आधारभूत संरचना निधि के अंतर्गत प्रगति का जायजा लिया एवम इस योजना के अंतर्गत ब्याज मे छूट की सुविधा का फायदा अधिक से अधिक कृषि उद्यमियों को पहुँचने हेतु कृषि संबंधी विभागों एवं बैंकों को लक्ष्य देने के निर्देश दिये। बैठक का आयोजन चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड पीलीभीत द्वारा किया गया।
बैठक मे धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।