पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीडन रोकथाम से सम्बन्धित जनपद स्तरीय मानीटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न रोकथाम से संबंधित जनपद स्तरीय मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के समक्ष जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कुल प्राप्त 58 प्रकरणों में 91 पीड़ितों से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गई! जिसमें 75 प्रकरण मारपीट के, छह छेड़छाड़, आठ बलात्कार, दो गंभीर चोट के थे! जिसमें समिति द्वारा पांच ऐसे प्रकरण जिनमें बलात्कार की पुष्टि नहीं हो रही थी को अस्वीकार कर दिया, शेष प्रकरणों को प्रस्तावित करते हुए पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को दृष्टिगत रखते हुए अग्रिम कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।