पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक देर शाम गाँधी सभागार की गई। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा विभाग द्वारा विशेषकर दूध में डाले गये छापे, संग्रहित नमूनों, एवं अन्य प्रवर्तन कार्यवाही की जानकारी दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने दूध की डेयरियों को सम्मिलित करते हुये दूध में छापों एवं नमूनों की संख्या में वृद्धि किये जाने पर जोर दिया गया तथा उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों से समन्वय करते हुये जनपद के ऐसे समस्त धार्मिक स्थलों जहाँ प्रसाद तैयार कर वितरित किया जाता है को खाद्य सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत कराते हुये वहाँ वितरित किये जाने वाले खाद्य पदार्थों की जाँच कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जनपद के ऐसे समस्त शिक्षण संस्थानों जहाँ पर कैन्टीन संचालित है की सूची प्राप्त कर वहाँ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच नियमित अन्तराल पर कराने हेतु एवं वहाँ पर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्णतयाः बन्द कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला अस्पताल में भोजन उपलब्ध कराने वाली वेण्डर संस्था से खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहीत कर गुणवत्ता की जाँच कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में शराब की 301 दुकानों में से शेष 26 दुकानों को यथाशीघ्र खाद्य सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं अन्य आमंत्रित सदस्य गण उपस्थित रहे।